
विजय श्रीवास्तव
-पांचवी बार सरकार ने बढाया समय सीमा
-मार्च तक आधे भी लिंक नहीं किए जा सके
वाराणसी। एक बार फिर आधार से पैन कार्ड के लिंक कराने की समय सीमा बढा दी गयी। इससे लाखों लोंगो को लाभ मिलेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को आधार से पैन नंबर को लिंक कराने की समय सीमा अब 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 30 जून को खत्म हो रही थी। इस तरह सरकार ने पांचवी बार आधार से पैन कार्ड से लिंक करने की समय सीमा बढ़ाई है।
गौरतलब है कि सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने की समयसीमा 30 जून तक थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तरफ से मनी लान्ड्रिंग (पीएमएलए) एक्ट के तहत बैंक अकाउंट और पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य किया जा चुका है। जहां तक पैन कार्ड से आधार के लिंक कराने का प्रश्न है तो अभी तक इस साल मार्च तक लगभग 33 करोड़ पैन में से केवल 16.65 करोड़ आधार से जोड़े जा चुके हैं। वैसे अब एक बार फिर 9 माह मिलने से जो लोग अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं करा पाए हैं, वो भी करा सकेंगे।