अब आरबीआई ने जारी किया 10 रुपये का नया नोट

10 rupies

-चॉकलेटी रंग का होगा नोट
नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने 50, 200, 500 व 2000 रूपये के बाद अब 10 रूपये का नये करेंसी नोट जारी किया है। महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 10 रुपये मूल्य का यह नोट चॉकलेटी रंग का होगा। जो जल्द ही प्रचलन में दिखाई देगा। इस 10 रुपये की नई नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
आरबीआई द्वारा जारी नई करेंसी के पृष्ठभाग पर सूर्य मंदिर कोणार्क का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। नोट का आधार रंग जहां चॉकलेटी भूरा है वहीं नोट के अग्र और पृष्ठ दोनों भागों पर अन्य डिजाइन, ज्यामितिक पैटर्न हैं जिन्हें समग्र रंग योजना के साथ संरेखित किया गया है। रिजर्व बैंक द्वारा पहले की श्रृंखलाओं में जारी 10 रुपये के पुरानी करेंसी भी पूरी तरह से वैध मुद्रा बनी रहेगी।

 

Share

Leave a Reply

Share