विजय श्रीवास्तव
-38 लाख रेल कर्मचारियों को होगा इससे लाभ
-कैशलेस योजना के तहत देश के 250 अस्पतालों में करा सकते हैं कार्ड से इलाज
वाराणसी। रेल मंत्रालय अपने 38 लाख रेल कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए एक कार्ड जारी करने जा रहा है। जिससे वे उस कार्ड के जरिये पूरे देश में कहीं भी मुफ्त इलाज कर सकेंगे। इसके लिए रेल मंत्रालय ने देश के बड़े लगभग 250 अस्पतालों से टाइअप किया है। जहां से उन्हें कार्ड दिखाने पर ही सुविधा मुहैया हो सकेगी।
केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। गौरतलब है कि पहले जब कोई रेलकर्मी अगर साधारण बिमार होता था तो उसका इलाज स्थानीय रेल अस्पताल में हो जाता था लेकिन जब वह कभी गंभीर रूप से बीमार होता था तो उसे लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में इलाज कराने से पहले जोन के चीफ मेडिकल अफसर (सीएमडी) से फारवर्ड कराना होता था। उसके बाद ही कहीं रेलकर्मी अपने मरीज को बाहर ले जा सकता था इस प्रक्रिया में कई दिन लग जाते थे। तब तक मरीज को सफर करना पड़ता था। अब इस योजना से रेल विभाग द्वारा जारी कैशलेस व्यवस्था के तहत कार्ड से टाइअप किए गये 250 अस्पताल में कहीं भी इलाज कराया जा सकता है। रेलवे इलाज पर आने वाले खर्च को वहन करेगा। रेल विभाग के इस योजना से देश में जहां 25 लाख रेलवे कर्मचारी को सीधा लाभ मिलेगा वहीं करीब 13 लाख रिटायर हो चुके रेलकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।