
अंजली श्रीवास्तव
-पीएम मोदी करेंगे 1 सितम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आईपीपीबी की करेंगे औपचारिक शुरुआत
-आम बैंकों से 1.5 फीसदी ज्यादा मिलेगा ब्याज
नई दिल्ली। हाॅ चैकिए नहीं यह खबर शतप्रतिशत सच हैं। चुनावी वर्ष में सरकार अब योजनाओं की बौछार करने तैयारी में है। आज के दिन जहां सरकार ने लगभग 1.10 करोड केन्द्रीय सरकारी सरकारी कर्मचारियों को 2 फीसदी महंगाई भत्ता का तोहफा दिया वहीं आज ही डाक विभाग के पूर्ण स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ऑपरेशन की वित्त राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने घोषणा की। इसकी सबसे बडी खासियत यह होगी कि घर ग्राहकों को घर बैठे अपने पैसे मिल सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 01 सितंबर को एक कार्यक्रम में आईपीपीबी की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
वित्त राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैंक कई मायनों में आम बैंकों से अलग होगा। जो लोगों तक डोर स्टेप बैंकिंग की सर्विस मुहैया कराएगा। पोस्टल डिपार्टमेंट के देश भर में फैले अपने डाक सेवकों और पोस्टमैन (पोस्टमैन) के जरिए यह सर्विस मुहैया कराएगा। इसकी सबसे बडी खासियत यह होगी कि जहां आम बैंक जहां सेविंग अकाउंट पर जहां 4 फीसदी के आसपास ब्याज देते हैं, वहीं आईपीपीबी सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 1 सितम्बर से देश भर में इसकी 650 शाखाएं और 3250 डाकघरों में सेवा केंद्रों की शुरुआत की जाएगी। साल के अंत तक देश के 1.55 लाख डाकघरों में यह सेवा शुरू हो जाएगी। श्री सिन्हा ने बताया कि आईपीपीबी को जितना भी मुनाफा होगा उसका 25 प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवकों को कमीशन के रूप में दिया जाएगा। इससे देशभर में 2.60 लाख ग्रामीण डाक सेवक को लाभ होगा। इसके तहत डाक सेवकों को स्मार्टफोन और हाथ में रखी जा सकने वाली मशीनें दी जाएंगी, इनके जरिये क्यूआर कार्ड स्कैन कर और बायोमीट्रिक अथेंटिकेशन कर तत्काल ट्रांजेक्शन पूरा किया जा सकेगा।