अब बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में 1 जुलाई से सुबह 9 से 5 तक चलेगी ओपीडी

bhu

विजय श्रीवास्तव
-अभी सुबह 8 से 2 बजे दोपहर तक चलती है ओपीडी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी की खबर है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 1 जुलाई से सुबह 9 से सांय 5 तक ओपीडी चलेगी। जिससे जहां ओपीडी के समय में 2 घंटे की वृद्धि हुई वहीं दूरदराज से आने वाले मरीजो को भी इससे लाभ मिलेगा।

meridiyan 1

गौरतलब है कि पूर्वाचंल का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू के सरसुंदर हास्पिटल में अभी तक सुबह 8 से अपराहन् 2 बजे तक ही ओपीडी मंे मरीज अपना इलाज करा पाते थे। साथ ही 12.30 पर ही पर्ची बननी बंद हो जाती थी। जिससे आसपास के जिलों के लोंगो के लिए सुबह पहुंच कर पर्ची बनवाना व देखाने में परेशानी उठानी पडती थी। इसके साथ ही केवल 6 घंटा ही डाक्टर बैठते थे। अब अगर सुबह 9 से 5 तक ओपीडी चलने से जहां मरीजों को 8 घंटा मिल सकेगा। वहीं आसपास जिलों से आने वाले मरीजों को भी पर्याप्त समय मिल सकेगा। जानकार सूत्रों का कहना है कि नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू होगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई इस व्यवस्था पर कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने भी सहमति दे दी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी उपाध्याय ने बताया कि ओपीडी का समय बढ़ जाने से मरीजों को सहूलियत होगी। एक जुलाई से लागू होने वाली इस व्यवस्था पर कुलपति की मुहर लग चुकी है।  इसके लिए बीएचयू ने तैयारी शुरू कर दी है। निश्चय ही इससे मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

24timestoday32

 

 

 

 

 

 

 

 

Share

Leave a Reply

Share