
विजय श्रीवास्तव
-किसानों को मिलेंगे 60 वर्ष पूरे होने पर प्रति माह 3000 रूपयें
-5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
-18 से 40 वर्ष के होगें लाभार्थी
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने किसानों के लिए आज एक बडा तोहफा दिया। जिसके तहत किसानों को 60 वर्ष आयु पूरे होने के पश्चात 3000 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। किसान की मृत्यु की अवस्था में पत्नी को 1500 रूपये मिलेंगे। किसान पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है। जिसमें 18 वर्ष से 40 आयुवर्ग के किसान भाग ले सकेंगे। सरकार की इस योजना से 5 करोड किसानों को लाभ मिल सकेगा।
कृषि मंत्रालय प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत 9 अगस्त यानि आज से किसानों का पंजीकरण प्रारम्भ किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुना करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिए किसान कॉल सेंटर्स नंबर-1800-180-1551 पर फोन कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा कामन सर्विस केंद्र (सीएससी) और राज्य के नोडल ऑफिसर (पीएम-किसान) का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस पेंशन स्कीम के तहत 5 करोड़ किसानों को 60 साल होने के बाद 3000 रुपये बतौर पेंशन दिए जाएंगे, अगर फायदा पाने वाले किसान की मौत हो गई, तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी रकम मिलती रहेगी। एलआईसी किसानों के पेंशन फंड को मैनेज करेगा। अब तक 418 किसान इस योजना से जुड़ चुके है। आपको बता दें कि जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही राशि सरकार भी देगी। अगर बीच मे कोई छोड़ना चाहता है तो जमा राशि और ब्याज (प्दजमतमेज त्ंजमे) उस किसान को मिल जायेगा। अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसके पत्नी को 1500 रुपये प्रति महीने मिलेगा।