अब वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को कोविन पोर्टल पर सुधार सकेंगे

विजय श्रीवास्तव
-सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि और जेंडर से जुड़े करेक्शन हो सकेंगे सही
-घर बैठे आप भी कर सकेंगे करेक्शन

नई दिल्ली। अब आप घर बैठे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे। आज केंद्र सरकार ने कोविन पोर्टल पर एक नया फीचर जोड़ दिया है। इससे अगर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती हो गई है, तो उसे कोविन पोर्टल के जरिए ठीक किया जा सकेगा। इसके जरिए नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर से जुड़ी गलतियों को सुधारा जा सकेगा। उक्त जानकारी आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने बुधवार को दी।
गौरतलब है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में काफी लोंगो के गलतियों की शिकायत आ रही थी। जिससे उन्हें कई स्थानों पर वैक्सीनेशन के प्रूफ के तौर पर दिखाने में परेशानी उठानी पड रही थी क्योंकि व्यक्ति के अन्य डाकूमेंट से टेैली न करने होने से दिक्कते आती थी। अब यह बहुत ही आसान हो गया। जिसे आज ही लांच किया गया है। यह आप घर पर बैठे आप मोबाइल पर कर सकते हेैं।


इन स्टेप्स के जरिए कर सकेंगे करेक्शन

  1. सबसे पहले http://cowin.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।
  3. ‘रेज एन इश्यू‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. नाम, ईयर ऑफ बर्थ और जेंडर में करेक्शन का ऑप्शन आएगा। इस पर टिक करके करेक्शन किया जा सकेगा।
Share
Share