-15 अगस्त या पहले को हो सकती है घोषणा
-2000 रूपये के नोट को भी बंद कर सकती है सरकार
नई दिल्ली। अब सरकार मार्केट में नीले रंग वाली 200 रूपये की नोंट लाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार इसकी छपाई 2016 से प्रारम्भ भी हो चुकी है और यह अगले महिने या 15 अगस्त को मार्केट में आ सकती है। वहीं सूत्रों पर भरोसा किया जाये तो सरकार पिछले वर्ष शुरू किये 2000 नोट को भी बंद करने तेैयारी में है।
गौरतलब है कि बता दें कि वित्त मंत्रालय ने चालू वर्ष के मार्च में 200 रुपये के नोट छपवाने का फैसला लिया था और अभी मैसूर की भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और सलबोनी के अंतर्गत काम कर रही आरबीआई की प्रिटिंग प्रेस 200 रुपये के नोट छापने का काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक आरबीआई अगस्त के पहले हफ्ते में 200 रु के नोट को जारी करने जा रही है। सरकार के निवेश और मुद्रा विभाग के शीर्ष स्तरीय स्रोत के अनुसार भी 200 रु के नोटों की छपाई जून 2016 में ही शुरु हो चुकी थी और इस प्रकिया को पूरा होने में अभी भी 3 से 4 हप्ते और लगने की संभावना है। 200 रूपये का नोंट मार्केट बाजार में आने से नकदी की समस्या से निजात मिलने की संभावना है।