अब होगा यूपी में तालाब विकास प्राधिकरण का गठन

Bada_Talab_Rampura_
-32 हजार से अधिक तालाबों का होगा संरक्षण और पुनरूद्धार
लखनऊ। अब यूपी की सरकार उत्तर प्रदेश में तालाबों को बचाने के लिए तालाब विकास प्राधिकरण का गठन करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पहली बार यूपी में तालाब के मुद्दे पर सरकार इतनी गंभीरता से विचार कर रही है। इस सन्दर्भ में आज प्रदेश की राजधानी में मुख्य सचिव ने आज बैठक कर इस विस्तार से चर्चा करते हुए ब्लूप्रिन्ट तैयार किया।
गौरतलब है कि जिस तरह से तालाबों पर कब्जा, उनकी देखरेख न होने से पेयजल की समस्या लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते आने वाले दिनों में निश्चय ही पेयजल यूपी के लिए एक समस्या बन कर उभरेगी। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी में पहली तालाब विकास प्राधिकरण का गठन कर रही हैं जिसके लिए आज लखनउ में तालाब विकास प्राधिकरण के स्वरूप को लेकर, तालाबों को बचाने और विकसित करने का ब्लू प्रिंट का खाका तैयार किया गया। बैठक में बुंदेलखंड में पेयजल संकट पर चर्चा  की गयी। इसके साथ ही यूपी में 32 हजार से अधिक तालाबों का संरक्षण और पुनरूद्धार पर विचार किया गया। बैठक में राजस्व, सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण विकास, मत्स्य विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Share