-नए नोट, हरे-गुलाबी रंग में जारी होगा
-भारत सरकार फिर छापेंगी 1 रुपये का नोट
-पुराने 1 रूपये के नोट व सिक्के चलते रहेंगे
नई दिल्ली। एक ओर जहां सरकार ने पिछले वर्ष 2000 व 500 का नया नोट छाप कर पूरे देश में सुर्खिया बटोरी वहीं अब भारत सरकार एक बार फिर नए नोट निकालने जा रही है लेकिन इस बार केवल 1 रूपये के नए नोट। हाॅ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही एक रूपये के नए नोट को सर्कुलेट कर सकता है। साथ ही एक रुपये के पुराने नोट और सिक्के भी पहले की तरह बाजार में चलते रहेंगे।
इन नोटों का प्रिंट सरकार करेगी। इसका रंग पिंक-ग्रीन होगा। नोट पर एक रुपए के सिक्के का प्रतिरूप भी होगा। आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि अभी तक एक रुपये के नोट सरकार खुद जारी करती थी। पहली बार आरबीआई ये काम करेगा। आरबीआई की ओर से कहा गया- क्वाइनएज एक्ट 2011 के तहत इन नोटों को कानूनी मान्यता मिलेगी। इन नोटों पर इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शशिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।