
एजुकेशन डेस्क
-आज शनिवार शाम 5 बजे होनी थी डेटशीट की घोषणा
-एक बार फिर निराश हुए सीबीएसई के कक्षा 10वीं-12वीं के विद्यार्थी
नई दिल्ली। आज शनिवार शाम 5 बजे होने वाली सीबीएसई के कक्षा 10वीं-12वीं के परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा अब 18 मई को होगी। मालूम हो कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि कक्षा 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज ट्वीट के जरिये सूचना दी थी कि कक्षा 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं की पूरी डेटशीट शाम 5 बजे घोषित कर दी जाएगी। लेकिन अब डेटशीट की घोषणा को सोमवार तक टाल दिया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने बताया कि अब डेटशीट 18 मई को जारी की जाएगी। उन्होंने लिखा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार 18 मई को होगी।