आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू

up
-प्रदेश के 11,413 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
-इलाहाबाद जिले में 509 केंद्रों पर होगी परीक्षा
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं। इस बार हाईस्कूल के परीक्षा में 3,404,715 और इंटरमीडिएट में 2,656,319 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश के 75 जिलों के 11413 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा आज यानि 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक होगी। सुबह जहां 7.30 से 10.45 तक वहीं दूसरी मीटिंग 2 से 5.15 तक परीक्षा होगी।
प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद इस बार यह देखना होगा कि परीक्षा में नकल होती है या नहीं। वैसे इस बार परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए शिक्षा विभाग कमर कस रहा है। परीक्षा शुरू होने से पहले आंतरिक दस्ता हर कक्ष और छात्र की गहन तलाशी लेगा। इसके लिए तीन सदस्यीय आंतरिक दस्ता का गठन किया जाएगा, जो हर कक्ष व मुख्यद्वार पर परीक्षार्थियों की गहन जांच करेगा, ताकि परीक्षार्थी अपने साथ पाठ्य सामग्री, पेपर, कल्कुलेटर आदि लेकर न जाने पाए।
इलाहाबाद जिले में 509 केंद्रों में परीक्षा बनाए गए हैं। इसमें 148 संवेदनशील और 22 अतिसंवेदनशील हैं। अधिकारियों की विशेष नजर गंगापार, यमुनापार स्थित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर है। डीआईओएस उमेश त्रिपाठी के मुताबिक, इस बार 11 अतिसंवेदनशील और 28 संवेदनशील केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन पर एक्सटर्नल केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, केंद्र व्यवस्थापकों को भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।

Share

Leave a Reply

Share