
-अब तक फंडिंग के मामले में सबसे बड़ी कार्यवाही
-बिट्टा कराटे, नईम खान और शहीद-उल-इस्लाम जैसे हुर्रियत नेता चंगुल में
-हवाला के जरिए हुर्रियत नेताओं को मिल रहा धन
नई दिल्ली। आतंकियों को फंडिंग कर जम्मू-कश्मीर में अमन चैन मिटाने वाले 7 हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार कर सरकार ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब बहुत हो चुका। अब वह चुप बैठने वाली नहीं है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई स्थानों से आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन सभी को आज शाम को दिल्ली लाया जा रहा है जंहा उनसे पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सरकार को सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि हुर्रियत के कुछ नेता आतंकवादियों को बाहर से फंडिंग के साथ हथियार आदि उपलब्ध करा रहे हैं। जिसपर एनआईए की टीम सहित गुप्तचर ईकाईयाॅ उनके ठिकाने की खोज में लगी थी। एनआईए की टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों से हुर्रियत नेताओं में जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं उनमें, बिट्टा कराटे, नईम खान, शहीद-उल-इस्लाम, अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला और राजा मेहराजुद्दीन शामिल हैं।