आयकर विभाग 60,000 लोगों को भेजेगा नोटिस

incom
-आईटी का ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू
नई दिल्ली। कालेधन वालों के खिलाफ आयकर विभाग  आॅपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 की शुरूआत कर दी है। जिसके तहत आयकर विभाग ने 60 हजार लोंगो को नोटिश भेजने की तैयारी कर रहा है। विभाग ऐसे लोंगों को नोटिस भेजेगा जिनके खाते में पायी गयी रकम उनके आय से तालमेल नहीं खाते हैं और वह काले धन या अघोषित सम्पत्ति की ओर इशारा कर रहे हैं। सीबीडीटी ने इस बाबत कहा कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद से 28 फरवरी तक 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 के तहत उन लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी, जो सिस्टम में शामिल होने के बावजूद सही ढंग से कालेधन का खुलासा नहीं किया है या फिर सरकार को जिन पर संदेह है कि उनके पास बड़ी मात्रा में कालाधन है। बताया यह भी जा रहा है कि सरकार की ओर से कालाधन रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए करीब बीते तीन महीने से तैयारी की जा रही है। सरकार ने ऐसे लोगों की पहचान करने के बाद सूची भी तैयार कर ली है। सरकार की रणनीति के अनुसार, देश में कालाधन रखने वालों के अलग-अलग खातों की पहचान कर ली गयी है। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सरकार ने यह पाया है कि देश में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास कई सारे बैंक के खाते हैं और उनमें मोटी रकम जमा करायी गयी है। सूत्रों का कहना है सरकार इस ऑपरेशन के तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके बैंक खातों में सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है।

Share

Leave a Reply

Share