-आयुंष मंत्रालय ने तैयार किया प्रस्ताव
-50 प्रतिशत अंको के साथ नीट पास करना अनिवार्य
नई दिल्ली। अब आयुर्वेद व होम्योपैथी में प्रवेश के लिए अब नीट आवश्यक होगा। हाॅ एमबीबीएस के बाद अब आयुष कोर्स के लिए भी नीट अनिवार्य करने की सरकार ने तैयारी कर ली है। यह अगले सत्र से प्रारम्भ किया जा सकता है। इसमें 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा वे डाक्टर नहीं बन सकेंगे।
आयुष विभाग के सचिव राजेश कंटोच ने बताया कि अगले सत्र में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, सिद्ध आदि पैथियों की पढाई में प्रवेश के लिए छात्रों को नीट टेस्ट करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि यह कदम आयुष चिकित्सा के गुणवत्ता मानकों में सुधार के मद्देनजर उठाया जा रहा है। आयुष के तहत चिकित्सा पैथियों के लगभग 750 मेडिकल काजेज इस समय देश में है। जबकि 150 से अधिक मामले अभी लंबित है। आयुष पैथियों की 36 हजार सीटे है अभी तक प्रवे के लिए कोई कामन टेस्ट नहीं होती थी।