इलाहाबाद: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, दशहरा देख कर लौट रहे थे लोग

nnnnnn

-नैनी जंक्शन के समीप हुआ हादसा
– माँ, बेटी, जेठानी व एक रिश्तेदार की मौके पर हुई मौत
-ब्रिज से न जाकर रेल ट्रेक से पार कर रहे थे लोग
इलाहाबाद। रात भर दशहरा का जश्न मना कर लौट रहे एक परिवार के चार सदस्यों की अन्तिम यात्रा बन कर रह गयी। आज भोर में लगभग 3.30 बजे नैनी के आसपास दशहरा मेला देख कर घर लौट रहे चार लोग नैनी जंक्शन के पास ट्रैक पार करते समय भुवनेश्वर-राजधानी की चपेट में आ गए । जिससे घटना स्थल पर ही माँ, बेटी, जेठानी व एक रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई
बताया जाता है कि नैनी के छोटा चाका निवासी रामबहादुर अपनी पत्नी सुशीला देवी(45) बेटी शीलू लता(15) भाभी ब्रिजकली(55) व रिश्तेदार विजय कुमार(28) तथा अन्य लोगों के साथ गांव जाने के लिए फुटओवर ब्रिज से न होकर पास स्थित नजदीकी रास्ते को पार कर रहे थे। इसी दौरान अप लाइन से तेज रफ्तार में आ रही भुवनेश्वर-राजधानी की चपेट में आ गए जिससे चारो की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लिए यह शार्टकट रास्ता अंतिम यात्रा बन कर रह गयी।

Share

Leave a Reply

Share