
विजय श्रीवास्तव
-कोरोना को लेकर लॉकडाउन का नया फॉर्मूला
-कल सुबह 5 बजे लाॅकडाउन खत्म हो रहा है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब हर शनिवार-रविवार को बाजार व दफ्तर बंद रहेंगे। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम इलेवन की बैठक में निर्णय लिया। जिसके चलते हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे बाजार व दफ्तर। यानि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा। वैसे सरकार के लाख प्रयास के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब देखना है कि सरकार का यह कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के का नया फार्मूला कितना कारगर होता है। वैसे इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है लेकिन जल्द की कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार (10 जुलाई) की रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। वैसे सरकार कोरोना के रोकथाम को लेकर हर प्रयास कर रही है। मालूम हो कि लाॅकडाउन के चलते लोंगो की आर्थिकस्थिति काफी नाजुक होती जा रही है। जिससे सम्पूर्ण लाॅकडाउन के पक्ष में नहीं है। इसीलिए यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने जा रही है। जिसके तहत प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर अब हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है।