-विजय श्रीवास्तव
-पार्टी ने झोकी पूरी ताकत
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के तर्ज पर अब दिल्ली में गरीबों को मात्र 10 रूपये में खाना मिलेगा। वैसे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में मात्र 5 रूपये में ही थाली देने की बात की है। दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने दिल्ली वालों के लिए कई लोकलुभावन वादे भी किए हैं। इसमें सबसे बड़ा वादा है कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में वापस आयेगी तो सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाने की थाली उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा प्रदेश बीजेपी की कई बड़े नेता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करने का भी वादा किया है। वैसे मार्के की बात यह है कि एमसीडी पर पिछले दस सालों से बीजेपी का ही कब्जा रहा है। बीजेपी इस एमसीडी चुनाव को हर कीमत पर जीतना चाहती है इसके लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।