एयरटेल: अब बचा डेटा अगले माह में जुड़ेगा, प्रोजेक्ट नेक्सट प्लान पर 20 फीसदी तक की छूट

airtel_data
-एयरटेल के सीईओ गोपाल वित्तल ने की घोषणा
-तीन साल में कम्पनी 2,500 स्टोर्स व कस्टमर टच प्वाॅइंट खोलेगी
नई दिल्ली। जियो को टक्कर देने के लिए अब देश की सबसे बड़ी
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अब कमर कस  ली है । आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयरटेल ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस दौरान कंपनी ने एक नये प्रोजेक्ट नेक्सट प्लान का ऐलान किया है। एयरटेल के सीईओ गोपाल वित्तल ने कहा है कि इस नये प्रोजेक्ट नेक्स्ट में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जिससे जनता को बेहतर सुविधाए मुहैया होगी। इसके साथ ही एयरटेल के मुताबिक अब पोस्टपेड यूजर्स को दिया जाने वाला डेटा कैरी फॉर्वर्ड कर सकते हैं।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि प्रोजेक्ट नेक्स्ट के तहत एयरटेल अगले तीन सालों में देश भर के 2,500 स्टोर्स और कस्टमर टच प्वॉइंट को बेहतर सर्विस के लिए पूरी तरह से बदल देगी। एयरटेल के मुताबिक अब पोस्टपेड यूजर्स को दिया जाने वाला डेटा कैरी फॉर्वर्ड कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपके प्लान में 10 जीबी डेटा है और एक महीने में आपने इसे यूज नहीं किया तो अगले महीने में बचा हुए डेटा जोड़ दिया जाएगा। इससे  पहले तक डेटा खत्म न होने की स्थिति में अगले महीने नहीं दिया जाता था। उन्होंने बताया कि यह एक नई खोज है जिसके तहत कस्टमर्स को दिया जाने वाला डेटा बर्बाद नहीं होगा। डेटा कैरी फॉर्वर्ड अगले महीने से शुरू होगा। इसके साथ ही डेटा की डीटेल्स कस्टमर्स एयरटेल ऐप के जरिए जान सकेंगे और इसके लिए ऐप में कुछ इंप्रूवमेंट भी देखने को मिलेगा।
श्री मित्तल ने कहा कि अब एयरटेल कस्टमर्स परिवार वालों के लिए खुद से कस्टमाइज्ड प्लान भी तैयार कर सकते हैं। कई कनेक्शन एक साथ जोड़ने पर 20 फीसदी तक की सेविंग भी होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारती एयरटेल ने एयरटेल सिक्योर का भी ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत कस्टमर्स अब ऐक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज कवर पा सकते हैं।
भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल वित्तल ने कहा है कि कंपनी पहले से ही पांच शहरों में इसकी टेस्टिंग कर रही है और इस साल के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Share