
-लेनदेन में हो सकती है दिक्कत
-तत्काल करें नये चेकबुक के अप्लाई
-6 बैंको को किया गया है एसबीआई मेें मर्ज
नई दिल्ली। नया वर्ष जहां कई खुशिया लेकर आयेगा वहीं 1 जनवरी से ही बैंकिंग सैक्टर के नियमों में कई बड़े बदलाव होने से लेनदेन में दिक्कते भी आपको आ सकती है। दरअसल जिन बैंकों का भारतीय स्टेट बैंक में विलय हुआ है, उन बैंको का चैक एक तारीख से नहीं चलेगा। दरअसल सस्टे बैंक ऑफ इंडिया में कुल 6 बैंक मर्ज हुए है यानि 31 दिसंबर के बाद इन बैंकों की चैक बुक अवैध हो जाएगी। अगर आपका भी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मर्ज हुआ है तो आपके पास सिर्फ 4 दिन है आप नई चैक बुक अप्लाई कर सकते है।
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक की चेकबुक महज अब महज चार दिन यानी 31 दिसंबर तक ही चलेंगी। इन बैंकों के SBI में विलय के कारण कस्टमर्स को एसबीआई की चेकबुक लेनी होगी। ऐसे में समय रहते इन 6 बैंकों के ग्राहक अगर नई चेकबुक नहीं लेते हैं तो नए साल में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।