

विजय श्रीवास्तव
-185 ने जीती आज कोरोना से जंग
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5797 पार
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1295
-106 की हो चुकी है मौत अबतक
वाराणसी। जिला प्रशासन का कोरोना के रोकथाम को लेकर किया जा रहा प्रयास कारगर नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन जहां अब मौत के ग्राफ में वृद्धि होने लगी है वहीं पाॅजिटिव केसों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वैसे होम आइसलेशन में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या अधिक है। आज जहां होम आइसलेशन में 136 ने कोरोना से जंग जीता वहीं अस्पताल से केवल 49 ही जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए। इस तरह से 185 लोग आज ठीक हुए। जबकि 137 नये केस मिलें। इस तरह से कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 5797 हो गयी। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1295 है। वहीं आज दो मरीज की आज फिर मौत हुई जिससे मौत की संख्या अब जनपद में 106 हो गयी।