

विजय श्रीवास्तव
–1103 ने कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10683
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1616
-58 की हो चुकी है मौत अबतक
वाराणसी। जिला प्रशासन का कोरोना के रोकथाम को लेकर किया जा रहा प्रयास कारगर नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। मंगलवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 173 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10683 हो गयी है। वैसे जहां तक कोरोना से जंग जीतने की बात की जाए तो वाराणसी में अबतक कुल 8840 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई दो मौत के बाद जिला में अब तक 178 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10683 हो गयी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1665 है।