

विजय श्रीवास्तव
–1103 ने कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2767 पार
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1616
-58 की हो चुकी है मौत अबतक
वाराणसी। आज एक बार फिर कोरोना ने जनपद में 24 घंटे में डबल सेन्चुरी लगात हुए 217 लोंगो को अपने गिरफ्त में लिया। इस तरह से जनपद में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 6729 तक पहुंच गयंी। वैसे खुश होने की बात यह है कि ठीक भी तेजी से हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6729 में से 5141 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वैसे इसमें होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। लेकिन इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि जिला प्रशासन द्धारा रोकथाम को लेकर किया जा रहा प्रयास कारगर नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन जहां अब मौत होने लगी है वहीं पाॅजिटिव केसों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वैसे वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1664 है।