

विजय श्रीवास्तव
–6312 ने कोरोना से जीती जंग
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8118 पहुंची
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1666
-140 की हो चुकी है मौत अबतक
-केवल अगस्त में 90 की जान गई
वाराणसी। जिला प्रशासन का कोरोना के रोकथाम को लेकर किया जा रहा प्रयास कारगर नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन जहां अब मौत का ग्राफ में वृद्धि होने लगी है वहीं पाॅजिटिव केसों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वैसे जहां तक कोरोना से जंग जीतने की बात की जाए तो 6312 लोंगो ने जंग जीत कर अपने घर भी पहंुच चुके हैं लेकिन इससे खुश होने की जरूरत कदापि नहीं है। आज पहली सितम्बर सोमवार को भी शतकीय पारी खेलते हुए कोरोना ने 128 लोंगो को अपने गिरफ्त में लिया। आज एक मौत हुई जिससे जिला में अब तक 140 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8118 हो गयी है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1666 है।