केसरिया का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ

yyyyyy
-कहा, केसरिया शालीनता का प्रतीक है
लखनऊ। केसरिया दुपट्टा व कुर्ता पहन कर दादागिरी करने वालों की अब खैर नहीं। आये दिन केसरिया के दुरूपयोग की खबरों को संज्ञान लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश दिया है। गोरखनाथ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों से बैठक करते समय योगी ने दो टूक कहा, “केसरिया शालीनता का प्रतीक है. हमें यह शालीनता बरकरार रखनी होगी. केसरिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।“
गौरतलब है कि भाजपा की सरकार बनते ही भगवा धारण करने वालों के हौसले बुंलद थे। आये दिन योगी आदित्यनाथ को भगवा ब्रिगेड के कारनामों पर मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे थकहार कर योगी को केसरिया का फायदा उठाने वालों को चेतावनी देनी पड़ी।
हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री ने कहा, महाराज जी ने उन लोगों के लिए कहा है जो लोग केसरिया का गमछा डाल के दफ्तरों में जा रहे हैं और दबाव बना रहे हैं, कुछ लोग गलत ढंग से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई भी हुई है।

Share

Leave a Reply

Share