
विजय श्रीवास्तव
-13 मई को 73 वर्षीय वृद्ध को हार्ट की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था
-कुल संख्या संक्रमितों की संख्या 93 जबकि एक्टिव 36 हैं
वाराणसी। कोरोना को लेकर आज फिर एक दुःखद खबर जनपद के लिए आयी। जब कोरोना वायरस से एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गयी। इस तरह से अभी तक वाराणसी में कुल 3 मौत हो चुकी। वही कुल संक्रमितों की संख्या जहां 93 हैं वहीं एक्टिव मरीज की संख्या 36 है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई को 73 वर्षीय मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएचयू में भर्ती करवाया गया था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि वह बीपी के पेशेंट थे और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। डीएम ने बताया कि भर्ती के समय से वो आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। जिसके बाद शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।