गुजरात में विजय रूपाणी की ताजपोशी, पीएम, अमित शाह से लेकर 18 राज्यों के सीएम शरीक

vija

-छठी बार गुजरात में भाजपा की सरकार
– विधान सभा चुनाव में जहां भाजपा ने 99 वहीं कांग्रेस ने 80 सीटे जीती
-भाजपा शपथगहण समारोह के माध्यम से दिखायेगी ताकत
नई दिल्ली। गुजरात में छठी बार फिर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी। विजय रूपाणी बतौर सीएम के रूप में आज शपथ ग्रहण किया। जबकि उनके साथ नितिन पटेल सहित अन्य मंत्रीगण ने शपथ लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह को पूरे जश्न के साथ भाजपा ने मनाया। विजय रूपाणी की बतौर सीएम ये दूसरी पारी होगी, वहीं बीजेपी की लगातार राज्य में छठी बार सरकार बनेगी। इस शपथ ग्रहण जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। जहां से एक बार फिर 2019 के आम चुनाव का जोरदार शंखनाद का उद्घोष हुआ।
देश के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ जब जब किसी शपथ ग्रहण समारोह में इतने राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इनके अलावा केंद्र सरकार के करीब 30 मंत्री भी समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी ने अपनी ताकत दिखायी। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ, इस दौरान वहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी किए गये। जिसके बाद पीएम मोदी सचिवालय मैदान गये। गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर सम्पन्न हुआ, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी तो उपमुख्यमंत्री के तौर पर फिर नितिन पटेल शपथ लिया। रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने दिलायी।

 

Share

Leave a Reply

Share