गुरू की भूमिका में नजर आए सीएम योगी, दक्षिणा देकर लिया शिष्यों ने आशीर्वाद

yogi
-शिष्यों ने योगी को लगाया रोली चंदन का तिलक
-आश्रम में सुबह से ही शिष्यों का दर्शन करने के लिए ताता
 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुरू पूर्णिमा पर गुरू की भूमिका में नजर आये। गोरखपुर में अपने आश्रम में बकायदे गुरू के आसन में बैठ कर उन्होंने अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया। प्रत्येक वर्ष की भाति इस बर्ष भी गुरू पूर्णिमा पर होने वाले आश्रम में कार्यक्रम में शरीक होने सीएम योगी गारखपुर पहंचे। यह उनकी पांचवी यात्रा थी। गौरतलब है कि सीएम बनने के बाद गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उनका आज पहला आगमन था जिसमें वे शरीक होने पहुचें थे। जहां विगत वर्षो की भाति इस बार भी सीएम योगी ने यहां गुरु की भूमिका निभाई, उनके शिष्यों ने योगी को रोली चंदन लगाकर आशीर्वाद लिया। योगी ने गुरु पूर्णिमा के दिन की शुरुआत अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर तिलक लगाकर की। सुबह सर्वप्रथम योगी आदित्यनाथ अपने गुरू अवेद्यनाथ का विधिवत पूजन अर्चन कर उनको नमन किया। तत्पश्चात गुरू पूजा का सिलसिला नौ बजे से प्रारम्भ हुआ जो लगभग दो घंटे तक चला। प्रधान पुजारी कमलनाथ जी ने योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर इसकी शुरुआत की। उसके बाद सबसे पहले देश भर से आए संत और महंत ने योगी को तिलक लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत 100 ऐसे लोगों को तिलक हाल में गुरु पूजन का अवसर दिया गया था, जो सीधे तौर पर योगी की शिष्य परंपरा से जुड़े हुए हैं। बाकी भक्तों को हिंदू सेवाश्रम में गुरु दर्शन का अवसर दिया गया।
सीएम योगी के गोरखपुर में होने की सूचना से फरियादियों की जमकर भीड़ उमड़ी। योगी ने जनता के बीच जाकर फरियादियों की समस्याएं सुनी।

Share

Leave a Reply

Share