
-कुल इंसेफेलाइटिस से मरने वालों की संख्या 144 हुई
गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ की सरकार के लाख प्रयास के बावजूद गोरखपुर में मासूमों के मरने क्रम बदस्तूर जारी है। गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटे के दौरान इंसेफेलाइटिस की वजह से पांच और बच्चों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि विगत एक माह में इंसेफेलाइटिस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है। सरकार की एक ओर जांच चल रही हैं वहीं दूसरी ओर बच्चों के मरने का क्रम भी जारी है। विगत 48 घंटे में पांच मौते इस बात की साक्षी हैं। मालूम हो कि पूर्वांचल के गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर समेत 12 जिलों में इंसेफलाइटिस का प्रकोप है।