-योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद दूसरी बडी कार्यवाही
गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बीआरडी अस्पताल के प्रिंसिपल के बाद अब सुपरिंटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर कफील खान को भी हटा दिया गया है। डॉक्टर कफील खान बीआरडी अस्पताल में इंसेफेलाइटिस विभाग के इंचार्ज थे. साथ ही उनके पास कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल और अस्पताल अधीक्षक भी जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही डाॅ कफील को अस्पताल की सभी पदों से हटा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पहले खबर आयी थी कि डाॅ कफील खान ने आक्सीजन खत्म होने के बाद भरसक कोशिश की थी लेकिन रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे के बाद ही कफील खान के खिलाफ एक्शन लिया गया। उनकी जगह डॉ. भूपेंद्र शर्मा को अस्पताल का नया पीडियाट्रिक्स विभाग का नया नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि वहीं अम्बेडकर नगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके सिंह को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।