-हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी’
वाराणसी। भगवान शिव की नगरी काशी में चंद्रग्रहण के मौके पर हजारों की संख्या में दशाश्वमेध घाट, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घाट श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात थे। डुबकी लगाने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक दिखी।
श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को चन्द्रग्रहण लगने के पश्चात काशी नगरी के साथ आसपास के जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा में स्नान करने के लिए उमड़ पड़ा। गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का समय समय पर जल पुलिस के द्वारा लाउडस्पीकर से अलाउंस मेंट करते हुए स्नान करने आए श्रद्धालुओं को बार-बार अवगत कराया जा रहा है कि गहरे पानी में जाकर के स्नान ना करें। भारी भीड़ के चलते गोदोलियों पर भारी भीड़ के चलते कई बार जाम की स्थिति दिखी।