चन्दौली : दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

AAAAA
सत्येन्द्र कुमार दूबे
-महिला के जमीन में से जबरन निकाल रहे थे रास्ता
-दबंग पूर्व सपा नेता व उसके चचरे भाई ने महिला को खेत में फेका
चन्दौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मझलेपुर गांव में आज सुबह पूर्व सपा नेता व उसके चचेरे भाई ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह से आसपास के लोंगो के विरोध करने पर दबंग भाग निकले। इस सन्दर्भ में पीड़िता ने पहले भी पूर्व सपा नेता के खिलाफ शिकायत करा चुकी है लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते आज दबंगों ने महिला को जहां मारा पीटा वहीं खेत में फेंक दिया। पीड़िता ने इस सन्दर्भ में थाने में शिकायत की है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझलेपुर गांव में सेचू मौर्य की जमीन थी। आपसी बटवारेें में उनके खाते में 11 विस्वा जमीन आयी। सेचू के निधन के बाद उनकी पत्नी बुद्धिमानी देवी व पुत्र चत्रुनाथ मौर्य के नाम हो गयी। घटना के बाबत चत्रुनाथ मौर्य ने बताया कि आज सुबह 6 बजे माॅ जमीन पर रखे ईटों को एक तरफ कर रही थी। तभी पूर्व सपा नेता चन्द्रमा यादव के चचेेरे भाई सियाराम यादव मौके पर पहुंचे और जबरन पीछे रास्ता छोड़ने के लिए दबाब बनाने लगे जिसपर माॅ ने विरोध किया तो सियाराम यादव व चन्द्रमा यादव माॅ को मारने पीटने लगे और उन्हें खेत में पटक दिया। किसी तरह से माॅ तथा आसपास के लोंगो के विरोध पर दोंनो लोग भागे। माॅ ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस भी आ गयी। चत्रुनाथ ने बताया कि इस मामले में 3 जून को तहसील दिवस पर इस बारें में शिकायत की गयी थी लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते आज इस तरह की वारदात हुई है। वे लोग जबरन हमारें जमीन से 6 फीट का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं।  

Share

Leave a Reply

Share