चुनावी वर्ष में मोदी सरकार का तोहफा, केन्द्रीय कर्मचारियों का 2 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

allownc

-1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा
-अब 7 फीसदी के स्थान पर केंद्रीय कर्मचारियों को 9 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आखिरकार चुनावी वर्ष में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री मंडल की बैठक में आज महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है जिससे अब कर्मचारियों को 7 फीसदी के स्थान पर इस बढ़ोत्तरी के बाद डीए 9 फीसदी मिलेगा। इससे आगामी चुनाव में भाजपा को कितना फायदा होगा यह तो समय ही बतायेगा लेकिन बहरहाल सरकार के इस फैसले से लगभग 1.10 करोड केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि काफी समय से केन्द्रीय कर्मचारी इसकी मांग कर रहे थे। अभी तक मौजूदा समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है अब यह बढ 2 फीसदी बढ कर 9 फीसदी हो गया है। सरकार ने यह बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फॉमूर्ले के हिसाब से हुई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्र‍िमंडल इसी साल मार्च में महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर चुकी है। ये बढ़ी हुई दरें जनवरी से लागू हुई थीं।

Share

Leave a Reply

Share