
-सीएम महबूबा मुफ्ती सीजफायर को बन्द करने से थी नाराज
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के नेताओं से बातचीत के बाद लिया निर्णय
नई दिल्ली। आज जम्मू-कश्मीर में पीडीपी व भाजपा की गठबंधन की सरकार गिर गयी। आज अचानक भाजपा के पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद यह हालात पैदा हुआ। सीजफायर सहित कई मुद्दों पर दोनों ही पार्टियों में काफी दिनों से टकराव चल रहा था। आज ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महबूबा मुफ्ती सरकार में शामिल बीजेपी कोटे के सभी मंत्रियों और राज्य के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली में आपात बैठक के लिये बुलाया था। इसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया।
भाजपा ने समर्थन वापसी की चिट्ठी जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को सौंप दिया गया है। इस बीच महबूबा मुफ्ती ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया है। अब देखना है कि राज्यपाल क्या कदम उठाते हैं लेकिन इस घटनाक्रम से राजनीति सियासत गर्म हो गयी है। इस घटनाक्रम से भाजपा जहां हासिया पर है वहीं विपक्षी पूरी तरह से हमलावर के मूड में है।