जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया सपरिवार सारनाथ में बुद्ध का दर्शन पूजन

विजय श्रीवास्तव
-मूलगंध कुटी विहार व धर्मचक्र बौद्ध विहार बौद्ध मन्दिर में बुद्ध के चरणों में माथा टेका लिया आशीर्वाद

वराणसी। आस्था व तपस्या की तपोभूमि सारनाथ में स्थित भगवान बुद्ध के मन्दिर में नवनिर्वाचित वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या ने अपने परिवार के साथ मंगलवार को दर्शन पूजन किया। सर्वप्रथम मूलगंध कुटी विहार पहुंची पूनम मौर्या ने भगवान बुद्ध का विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दोरान महाबोधि सोसायटी आफ इंडिया के इंचार्ज भिक्षु सुमितानंद ने बुद्ध, धम्म एवं संघ देशना का पाठ कराया।


तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि देश चोरी, हिंसा, लूट, बलात्कार आदि अनाचारों से जूझ रहा है, ऐसे में भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग व पंचशील सिद्धांतों को शासन का आधार बनाने की जरूरत है। जो आज भी प्रासंगिक हैं। मूलगंध कुटी में दर्शन पूजन के बाद पूनम मौर्या धर्म चक्र विहार बुद्ध मंदिर पहुंची जहां विहाराधिपति डॉ. भदंत स्वरूपानंद महाथेरो एवं भिक्षु प्रियदर्शी ने मंगल मैत्री का पाठ कराया। इस अवसर पर प्रबन्धक संजय कुमार मौर्य ने स्मृति चिन्ह स्वरूप् बुद्ध प्रतिमा तथा सम्राट अशोक बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष दीपक मौर्य ने राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ भेटकर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य को सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्थापक चित्रप्रभा त्रिसरण, कुंवर वीरेंद्र प्रताप मौर्य, रुक्मिणी मौर्य, मोतीलाल शास्त्री ,योगेन्द्र कुमार (प्रधानाचार्य), अनिल मौर्य, मनोज कुशवाहा (एडवोकेट), कैलाशपति मौर्य, अजय कुमार,राहुल आदि भी उपस्थित रहे।


Share
Share