
पंकज तिवारी
-दहेज न देने पर मारपीट कर निकाल कर घर से निकाला
-1 अगस्त को रचा ली दूसरी शादी
जौनपुर (गौराबादशाहपुर)। पत्नी के मायके वालों से एक लाख रुपये नकद व मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर पति महोदय ने दूसरी शादी रचाना उस समय मंहगा पड गया जब कहीं से पहले पत्नी को इसकी जानकारी मिल गयी फिर क्या था उसने पति महोदय को जेल भेजने की तैयारी करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने आज पहली पत्नी रहते हुए शादी रचाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि बंजारे पुर निवासी हुस्न मक्खी उर्फ सोनू की शादी 4 वर्ष पूर्व उसी गांव निवासी नाजिया परवीन से हुई थी। तहरीर के अनुसार ससुराल में परिवार के लोग हुस्न मक्खी उर्फ सोनू और उसके स्वजन दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे और दहेज में एक लाख रुपये नकद व मोटरसाइकिल की मांग करते थे। जब नाजिया के मायके वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो कुछ दिन पूर्व लात घूसों से मार कर गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से भगा दिया गया। इसी बीच उसके पति ने चोरी छुपे दूसरी शादी 1 अगस्त को आजमगढ़ जिले की निवासी एक युवती से कर लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले की जांच की जा रही है।