

पकंज तिवारी
-भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ पवन कुमार राय से की शिष्टाचार भेंट
-पेसारा गांव के 10 किसानों को किया था चयन
जौनपुर । जनपद के मुफ्तीगंज ब्लाक के ग्राम पसारा में आज कृषि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज पेसारा गांव के 10 किसानों को चयनित कर उनको नए बीज एवं कीटनाशक दवाई साथ में अत्याधुनिक स्प्रे मशीन वितरित किया गया। इस दौरान श्री शाही भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पवन कुमार राय जी के यहां पहुंचे और राय परिवार से शिष्टाचार भेंट वार्ता की।
गौरतलब है कि श्री शाही आज किसानों को कृषि सम्बन्धी सामान का वितरण कराने गांव में पहंुचे थे। जिसके तहत गांव के 10 किसानों का चयन किया गया था। इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष राय ने पेसारा गांव के क्षेत्रफल सहित गांव की अन्य जानकारी मंत्री महोदय को दी। श्री शाही ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में उसर समाप्त करने के लिए जिप्सम और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया, साथ में वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी दिशानिर्देश दिया।