
पंकज तिवारी
-कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 184 हुई
-शुक्रवार को 42 मरीज स्वस्थ हुए
जौनपुर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को आठ महिलाओं समेत कोरोना के 12 नए मरीज मिले। इसमें आठ स्थानीय हैं, जबकि चार मुंबई से आए हैं। पीड़ितों में डोभी ब्लाक के मंदूपुर गांव के एक ही परिवार की चार सदस्य हैं। चार प्रवासी मरीजों में दो मुफ्तीगंज और एक-एक खुटहन व बदलापुर ब्लाक के हैं। शुक्रवार को 42 मरीज स्वस्थ हुए।

इसमें मां-बेटी और दो चचेरी बहन हैं। परिवार के दो सदस्य मुंबई से आए थे। उनके संपर्क में आने के कारण चारों कोरोना से संक्रमित हुए। कोरोना से संक्रमित मिले बदलापुर तहसील के लेखपाल की भाभी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि शाहगंज का एक सफाईकर्मी भी कोरोना से पॉजिटिव मिला है। डोभी ब्लाक के तरांव गांव की वृद्धा भी कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं।