

पंकज तिवारी
-23 लाख की बजट से बनेगा भवन
जौनपुर। मुफ्तिगंज ब्लाक पौनी गांव में आज नये न्याय पंचायत भवन का शिलान्यास गांव कें प्रधान प्र्रदीप तिवारी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रधान प्रदीप तिवारी ने बताया कि यह भवन 23 लाख रूपये में बन कर तैयार होगा। जिसमें एक हाल व दो कमरें के साथ दो शौचालय होंगे। श्री तिवारी ने बताया कि न्याय पंचायत भवन बनने से गांववासियों को काफी राहत मिलेगी।

इस दौरान सर्वश्री अजय तिवारी, सुमित शुक्ला, संजय तिवारी, मनोज तिवारी, नागेन्द्र शुक्ला, बजरंगी पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।