

पंकज तिवारी
-भूगर्भ वैज्ञानिक के रूप में चयन के बाद शुभचिंतकों के बधाई का लगा ताॅता
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव लखनलाल शिवहरे द्वारा जारी चयन के परिणाम में अंकिता राय ने अनारक्षित महिला में 14 लोगों की सूची में पांचवां स्थान प्राप्त कर जौनपुर का नाम रोशन किया है। अंकिता राय ने नेट की परीक्षा में आल इंडिया में 44 वां रैंक हासिल किया था। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढाई वाराणसी के एलएचके स्टडी सेंटर से किया है। इसके अलावा बीएचयू भूगर्भ विभाग से वर्ष 2014 में बीएससी व 2017 में एमटेक किया है।

गौरतलब है कि अंकिता राय जौनपुर जनपद की ग्राम पेसारा की रहने डा. महेन्द्र कुमार राय व श्रीमती सरोज राय की बेटी हैं। अंकिता राय के भूगर्भ वैज्ञानिक के रूप में चयन के बाद उनके शुभचिंतकों परिजनों ग्राम वासियों सहित जनपद में लोगों को काफी हर्ष है लोगों का कहना है कि अंकिता राय ने अपने मेहनत से यह मुकाम हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है।