
पंकज तिवारी
-आसपास लोंगो को इससे मिलेगी राहत
-तहसील में पहला होलसेल ड्रग एजेन्सी
जौनपुर । जनपद के मडियाहूं तहसील में आज रसायन उर्वरक मंत्री एंव महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा द्धिवेदी ने तहसील में आज पहले पूर्वांचल ड्रग एजेन्सी का उद्वघाटन किया ।

इस दोेैरान मडियाहूं तहसील के बाजार में श्रीवास्तव कटरा में खुले इस पूर्वांचल ड्रग एजेन्सी के मालिक कोमल तिवारी, राघवेन्द्र तिवारी, रत्नाकर चैबे सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।