

पंकज तिवारी
-9 से 16 अक्टूबर तक रहेगी नामांकन प्रक्रिया
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में इस बार आनॅलाइन नामांकन की भी सुविधा प्रत्याशियों को मिलेगी। उपचुनाव के दृष्टिगत कल से यानि 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जिसमें प्रत्याशियों को आनलाइन नामांकन की भी छूट दी गई है। प्रत्याशियों के आनलाइन नामांकन की जांच आरओ अपनी लागिन पासवर्ड से प्रत्येक दिन करेंगे। आनलाइन प्रक्रिया के चलते कंप्यूटर अन्य संसाधन की व्यवस्था को अन्तिम जामा पहनाया जा रहा है।
इस सन्दर्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने मीडिया से बताया कि बताया कि कलेक्ट्रेट के पूर्वी द्वार से प्रत्याशी दो प्रस्तावकों के साथ अंदर प्रवेश करेंगे। राष्ट्रीय पार्टी के प्रस्तावकों को वैसे तो एक प्रस्तावक की जरूरत पड़ती है, जबकि निर्दल प्रत्याशी को दस प्रस्तावक की आवश्यकता होती है, लेकिन अब निर्दल प्रत्याशी के साथ केवल दो प्रस्तावक अंदर प्रवेश करेंगे, बाकियों का हस्ताक्षर लेकर बाहर खड़ा किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर ही उनको अंदर बुलाया जाएगा। नामांकन कक्ष में प्रवेश से पहले कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जहां पर तापमान चेक किया जाएगा, हाथ को सैनिटाइज कराया जाएगा।