
पंकज तिवारी
-एक वर्ष से गांव के बच्चों की दी जा रही है निशुल्क शिक्षा
जौनपुर(गौराबादशाहपुर)। धर्मापुर क्षेत्र के कौवापार गांव में समाजवादी शिक्षण संस्थान का प्रथम स्थापना मनाया गया। जिसमे संस्थान के बच्चो को सम्मानित भी किया गया। संस्थान की स्थापना आज से ठीक एक वर्ष पहले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय की गई थी। इस संस्थान द्वारा गांव के ही बच्चो को हर रोज निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
गौरतलब है कि संस्थान पूरी तरह से बच्चों के जीवन को सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से सशक्त करने के लिए समर्पित है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रवि रांझा ने समाजवादी शिक्षण संस्थान पहुचकर बच्चों के मनोरंजन के लिए गीत की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट की जगदीश नारायण राय ने समाजवादी शिक्षण संस्थान के संचालक नितेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से लगातार बच्चो को निशुल्क शिक्षा व निशुल्क शिक्षण सामाग्री देने का कार्य कर रहे है उसकी जितनी सराहना की जाय उतना कम है। उन्होनो भरोसा जताते हुए कहा कि समाजवादी शिक्षण संस्थान की जो भी मूलभूत आवश्यकताए होंगी उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उनके द्वारा बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का संस्थान के संचालक नितेश यादव ने आभार जताया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य जनता यादव, रवि रांझा, अस्मिता चाइल्ड लाइन वाराणसी के संस्थापक मज्जू मैथुज, अर्जुन यादव, अवधेश यादव , सपा नेत्री सुमन यादव, अनिल यादव फौजी, दीपेंद्र यादव, मनीष सरोज, प्रिया व रामसाहब मौजूद रहे।