झटका: पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 1.04 रुपये महंगा

ppppppppppppppppp
-15 दिन पूर्व पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये हुआ था सस्ता
नई दिल्ली। एक बार फिर सरकार ने आमजन को झटका दिया। शनिवार की रात से फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में  बढ़ोत्तरी कर दी गई। इस बार पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की दर से इजाफा किया  गया है। इसके अलावा इसमें स्टेट लेवी भी लगाया जाएगा। भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इसकी जानकारी दी। वैसे इससे पहले एक अप्रैल से पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये सस्ता हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थ महंगा होने के चलते घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले दिनों तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रतिदिन बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था। तेल कंपनियां पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन बदलाव करने वाली हैं। अगर यह ट्रायल सफल रहा, तो इसको पूरे देश में लागू किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Share