
-इस कार को कार्यकर्ताओं ने दिया था गिफ्ट
-आप ने मोर्चा खोला
नई दिल्ली। दिल्ली में इस समय अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि वे यह नहीं देखते हैं कि वे किस पर हाथ डालते हैं। आये दिन मर्डर, लूट व चोरी की घटनाओं से अजीज आ चुकी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब चोरों ने जोरदार झटका दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पर्सनल कार गुरुवार दोपहर सेक्रेटेरिएट के पास से चोरी हो गई।
एक न्यूज पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल के पास ब्लू कलर की पर्सनल आइकॉनिक वैगन DL9CG976 कार है। इस कार का इस्तेमाल भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दिनों से केजरीवाल कर रहे हैं, जब वे विशेष रूप से एक्टिविस्ट हुआ करते थे। आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम के कार चोरी होने पर मोर्चा खोल दिया है और सीधे कार चोरी की घटना के मामले में एलजी अनिल बैजल पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा-दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर कमजोर है। आप के चीफ स्पोक्सपर्सन सौरभ भारद्वाज ने कहा- एलजी के ये जिम्मेदारी है कि वो देखें कि पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है या नहीं। अखबार रेप और चोरी की खबरों से भरे रहते हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक- केजरीवाल को यह कार एक पार्टी सपोर्टर ने गिफ्ट की थी। आम आदमी पार्टी के एक समर्थक ने ये कार जनवरी 2013 में अरविंद केजरीवाल को गिफ्ट की थी। जब पार्टी में आपसी विवाद हुआ तो कुंदन शर्मा नाम के इस शख्स ने केजरीवाल से कार वापस मांग ली। कुंदन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। कुंदन के कार मांगे जाने पर आप के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा था- मैं पहली बार सुन रहा हूं कोई शख्स डोनेट की हुई किसी चीज को वापस मांग रहा है।
पुलिस का कहना है कि ये कार सेक्रेटेरिएट के गेट नंबर तीन के बाहर से चोरी हुई। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।