-सरकार ने इन लोंगो को किया विलफुल डिफाॅल्टर्स
-सरकार ने 2000 लोंगो के खिलाफ कराया एफआईआर
नई दिल्ली। देश में 9130 लोंग देश के बेैंको से 91,155 करोड़ रूपए लोन लेकर डकार गए है। अब वे यह लोन नहीं दे रहे हेैं। सरकार इन्हें विलफुल डिफाॅल्टर्स की श्रेणी में डाल चुकी है। सरकार ने अभी तक इनमें से केवल 2000 लोंगो पर ही मुकदमा दर्ज करा सकी है। ये ऐसे लोग है जो जानबूझकर बैैंको का लोन नहीं चुका रहे हैं।
यूनियन मिनिस्टर आॅफ स्टेट फाॅर फाइनेंस संतोष गंगवार ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उततर में सदन को बताया कि देश में 9130 लोग को विलफुल डिफाॅल्टर्स की श्रेणी में रखा गया है। जिनका तात्पर्य यह होता है जो जानबूझ कर कर्ज नहीं चुका रहे हेैं। उन्होंने बताया ऐसे लोंगो के नाम व फोटो वेबसाइट पर उजागर कर दिए गये है। गंगवार ने बताया कि शराब कारोबारी विजय माल्या को यूपीए सरकार में बैंको से 8,040 करोड़ रूपए का लोन मिला था। अब मोदी सरकार लोन न चुकाने के लिए माल्या के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।