-मरीजों को हो सकती है आज भारी परेशानी
-एक दिन के हड़ताल का आह्वान
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के संख्त नियमांे के विरोध में आज देश भर में यानि मंगलवार दवा की दुकानें आज बंद रहेंगी। जिससे मरीजों को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दवाओं की बिक्री संबंधी बने नियमों के खिलाफ पूरे देश में दवा विक्रेता ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के आह्वान पर एक दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रख कर विरोध प्रकट करेंगे।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने दवाओं की बिक्री को लेकर सख्त नियम बना दिये हैं। जिससे नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अनुसार उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे अनसुना नहीं गया। इसके बाद एक दिन की हड़ताल आह्वान किया गया है. एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी बातों को लेकर संगठन प्रदर्शन कर सकता है। दवाइयों के दुकानदार ऑनलाइन फार्मेसी का भी विरोध कर रहे हैं। विक्रेताओं की मानें तो ऑनलाइन फार्मेसी से उनके व्यवसाय को नुकसान होगा। साथ ही दवाइयों के गलत इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।