नये वर्ष में रेलवे ने दिया जोरदार झटका, यात्री किराये में वृद्धि

न्यूज एडिटर
-नॉन एसी और नॉन-सबअर्बन किराए में 1 पैसा/किलोमीटर की वृद्धि
-मेल और एक्सप्रेस नॉन एसी ट्रेनों के किराए में 2 पैसे/किमी की बढ़ोतरी
-एसी चेयर कार, एसी 3टायर, एसी 2टायर व एसी फर्स्ट क्लास के किराए में 4 पैसे प्रति किमी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आने वाले नये वर्ष में अपने यात्रियों को जोरदार झटका दिया है। रेलवे ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। नया रेल किराया बुधवार यानि 1 जनवरी 20120 से प्रभावी हो जायेगा। वैसे सब अर्बन किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। नॉन एसी और नॉन-सबअर्बन किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर के मुताबिक बढ़ोतरी की गई। मेल और एक्सप्रेस नॉन एसी ट्रेनों के किराए में 2 पैसेध्किमी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एसी चेयर कार, एसी 3टायर, एसी 2टायर व एसी फर्स्ट क्लास के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की वृद्धि हुई है।
गौरतलब है कि पिछले साल संसद की एक समिति ने सिफारिश की थी कि रेलवे को निश्चित अवधि में रेल यात्री किराये की समीक्षा करनी चाहिए। समिति ने किराए को व्यवहारिक बनाने की भी बात कही ताकि उससे रेलवे की आय बढ़ाई जा सके। यह सुझाव यात्री सेवाओं से अर्जित होने वाली रकम में कमी आने को देखते हुए दिया गया था। हालांकि, बजट में सरकार ने रेल किराये में वृद्धि नहीं की थी लेकिन चैरतरफा आर्थिक मंदी का रेलवे पर भी असर पड़ा है और इससे निपटने के लिए रेलवे ने यात्री किराये में वृद्धि की है। वैसे रेलवे ने कई सालों से यात्री किराये में इजाफा नहीं किया है।
एक नजर रेल किराए
उपनगरीय रेल सेवा- किराए में कोई बदलाव नहीं
सीजन टिकट- किराए में कोई बदलाव नहीं
ऑर्डिनरी नॉन एसी किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर
मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया
सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी क्लास का किराया
एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 3-टियर 3- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

Share
Share