नहीं थम रहा है काशी में कोरोना का प्रकोप, एक की मौत, 165 पाॅजिटिव नये केस मिले

विजय श्रीवास्तव
–1001 ने कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2396 पार
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1350
-45 की हो चुकी है मौत अबतक

वाराणसी। जिला प्रशासन का कोरोना के रोकथाम को लेकर किया जा रहा प्रयास कारगर नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन जहां अब मौत होने लगी है वहीं पाॅजिटिव केसों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वैसे जहां तक कोरोना से जंग जीतने की बात की जाए तो 1001 लोंगो ने जंग जीत कर अपने घर भी पहंुच चुके हैं लेकिन इससे खुश होने की जरूरत कदापि नहीं है। आज भी शतकीय पारी खेलते हुए कोरोना ने 165 लोंगो को अपने गिरफ्त में लिया। मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में 37 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 128 नए मामलों की पुष्टी हुई। इस तरह से मंगलवार को दोनों रिपोर्ट को मिलाकर कुल 165 नए संक्रमित सामने आए हैं। आज हुई एक मौत हुई जिससे जिला में अब तक 45 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गयी है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1350 है।

Share
Share