-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 13 को निकलेगे रिजल्ट
-श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
नई दिल्ली। आज देश में नौ राज्यों की एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान होंगे। इसके तहत चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। आज होने वाले चुनाव के नतीजे 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इसके तहत पश्चिम बंगाल की कांठी, दिल्ली की राजौरी गार्डन, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, मध्य प्रदेश में भड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट, असम की धेमाजी सीट, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगढ़ और झारखंड में पाकुड़ जिले की लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है।
श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल में सुरक्षा के तहत शनिवार-रविवार मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी। इस सीट पर आज उपचुनाव होने वाला है। मतदान खत्म होते ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जायेगी। गौरतलब है कि इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और सत्तारूढ़ पीडीपी के नाजिर खान के बीच सीधा मुकाबला है।